कालाअंब में बेतरतीब गाडिय़ां कर रहीं परेशान

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

निजी संवाददाता-कालाअंब
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पार्किंग व्यवस्था न होना राहगीरों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आलम यह है कि उद्योगों में आने वाले बड़े ट्रक-ट्राले सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में बेतरतीब पार्क किए जाते हैं। जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना जहां पैदल निकलने के दौरान करना पड़ता है, वहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह बेतरतीब पार्किंग दुर्घटनाओं का कारण बनती जा रही है। गौर हो कि कालाअंब में ट्रांसपोर्ट के कार्यालय भी त्रिलोकपुर रोड में स्थित है। वहीं लोगों का कहना है कि इसी मार्ग पर धर्मकांटे भी स्थापित हैं, जिनमें उद्योगों में आने व जाने वाले माल को धर्मकांटे से भार करवाया जाता है।

ऐसे में इस दौरान यहां पर दर्जनों बड़े-बड़े वाहनों की रेलमपेल से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। वहीं खासतौर पर प्रात: आठ बजे से 10 बजे व सायं पांच बजे से सात बजे के बीच इन मार्ग से पैदल निकलना भारी मुश्किलों भरा हो रहा है। वहीं क्षेत्र में पार्किंग न होने से स्थिति विकराल हो रही है। लोगों का कहना है कि जाम की स्थिति व पार्किंग के लिए प्रशासन यहां सुविधा मुहैया करवाए। वहीं नियम न मानने वालों पर शिकंजा कसा जाए। उधर थाना प्रभारी कालाअंब योगेंद्र सिंह ने बताया कि कालाअंब में मौजूदा समय में कोई भी पार्किंग स्थान निर्धारित नहीं है, जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ट्रांसपोर्टर्स को यातायात नियमों को सख्ती से पालन करने की हिदायतें दी गई हैं। वहीं ऐसे वाहन चालकों के चालान भी किए जा रहे हैैं। वहीं अब पुलिस गश्त से भी कड़ी नजर रखी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App