राहत…अर्की-दाड़लाघाट में बनेगा मिनी सचिवालय

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
अर्की और दाड़लाघाट के लोगों के लिए प्रसन्नता की खबर है। अब यहां के लोगों को विभिन्न विभागों से संबधित कार्यों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्हें एक ही छत के नीचे सभी विभागों संबंधित सुविधाएं प्राप्त होंगी। अर्की और दाड़लाघाट में मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाएगा। विधायक संजय अवस्थी द्वारा अर्की और दाड़लाघाट के बाशिंदों को एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों से संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मिनी सचिवालय निर्माण के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। अर्की के नव निर्वाचित विधायक संजय अवस्थी ने प्रदेश सरकार के समक्ष विधायक प्राथमिकताओं के अंतर्गत योजनाओं का ब्यौरा सौंपा हैं।

मिनी सचिावालयों के निर्माण के प्रस्ताव के अलावा विधायक संजय अवस्थी द्वारा भूमि उपलब्ध न होने सहित अन्य कारणों से लंबित पड़ी 6 सड़क मार्गों का ब्योरो सौंपा गया है। इस 6 सड़कों में वित्त वर्ष 2014-15 से लेकर 2020-21 तक की सड़क योजनाए सम्मलित हैं। विधायक द्वारा सौपे गए ब्योरे में उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार चार सड़कों के लिए गिफ्ट डीड संभव नहीं हो पाई, जबकि दो सड़क योजनाओं का कार्य तकनीकी अड़चन के कारण लंबित पड़ा है। विधायक द्वारा प्रदेश सरकार को इन सड़कों के निर्माण को प्रशस्त करने के लिए सुझाव दिए गए हैं। विधायक द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भी योजनाएं प्रस्तावित की गई है।