सुनोग में अमर शहीद रविंद्र सिंह को किया याद

By: Jan 20th, 2022 12:56 am

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र अमर शहीद रविंद्र सिंह के पैतृक गांव शिवा-सुनोग स्थित स्मृति स्थल पर प्रात: 11 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र, परिवार, गांव व पंचायत के सदस्यों ने अमर शहीद रविंद्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा में बेटे की याद में पिता सुंदर सिंह और माता कमला देवी भावुक हो गए। शहीद रविंद्र सिंह 9वीं बटालियन डोगरा रेजिमेंट के अंतर्गत 1997 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। 19 जनवरी, 1997 को सिपाही रविंद्र सिंह ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वर्तमान में शहीद रविंद्र सिंह के परिवार में उनके केवल माता-पिता हैं। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को सिपाही रविंद्र सिंह के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है। इस मौके पर शहीद के पिता सुंदर सिंह और माता कमला देवी व सगंठन के सचिव ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

उसके उपरांत राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद रविंद्र के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद रविंद्र अमर रहे के नारे लगाए और भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सचिव नरेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। साथ ही कहा कि शहीद रविंद्र के माता-पिता हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं जिन्होंने अपने इकलौते लाडले को सेना में भेजकर देश सेवा करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर शहीद रविंद्र के पिता सुंदर सिंह और माता कमला देवी, शहीद के चचेरे भाई केदार सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान बबीता देवी, पूर्व प्रधान दौलत राम, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से सचिव नरेंद्र सिंह ठुंडू, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह-सचिव मोहन चौहान, मीडिया प्रभारी स्वर्णजीत व दिनेश कुमार, सतीश कुमार, दीप चंद, दिनेश कुमार, विजय कुमार, स्थानीय ग्रामवासी व क्षेत्रवासी तथा अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App