रुपए में सात पैसे की गिरावट

मुंबई – दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने के बावजूद आयातकों को बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे गिरकर 74.51 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया पिछले दो दिन की गिरावट से उबरते हुए 14 पैसे मजबूत होकर 74.44 रुपये प्रति डॉलर रहा था।

शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसा बढ़कर 74.43 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और बिकवाली के बल पर 74.29 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लिवाली के दबाव में यह 74.53 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 74.44 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले सात पैसे कमजोर होकर 74.51 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।