बिलासपुर में वीर सपूतों को नमन

By: Jan 16th, 2022 12:54 am

पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने मनाया 74वां सेना दिवस, याद किया बलिदान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर
पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने शनिवार को 74वां सेना दिवस शहीद स्मारक बिलासपुर में मनाया। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अॢपत कर उनका बलिदान याद किया गया। अब तक हुए विभिन्न युद्धों में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई व दो मिनट का मौन रखा गया। समारोह में सहायक आयुक्त उपायुक्त सिद्धार्थ आचार्य ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार ने की। वहीं ब्रिगेडियर जगदीश ङ्क्षसह वर्मा, कर्नल पीएस अत्री (सेना मेडल), सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक मोहन लाल समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे। अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि भारतीय सेना की वीरता जगजाहिर है व हिमाचल प्रदेश से बहुत से वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भी देश की रक्षा की है।

यह भारतीय सेना ही है, जिसके जवान रात को जाग कर माइनस 50 डिग्री की ठंड में भी व राजस्थान के 50 डिग्री से अधिक की गर्मी में भी पहरा देते हैं, ताकि हम सब देशवासी चैन से सो सकें। इन वीर जवानों को मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं। इस अवसर पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार ने कहा कि भारतीय सेना ने आज तक पांच युद्ध लड़े और हर युद्ध में भारतीय सेना ने सफलता हासिल की। जिला बिलासपुर के मातृभूमि की रक्षा करते-करते 140 जवानों ने अपने प्राण न्योछावर किए। जिला बिलासपुर के सैनिकों को युद्ध के दौरान सेना के सर्वोच्च युद्ध पदकों में परमवीर चक्र, 3 वीर चक्र, 5 शौर्य चक्र, 2 कीॢत चक्र, 30 सेना मेडल, 9 विशिष्ट सेवा मेडल, 10 मैंशन-इन-डिस्पैच से भारत के राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इस अवसर पर कैप्टन सीता राम, कैप्टन प्रेम ङ्क्षसह, सूबेदार मेजर जोङ्क्षगद्र ङ्क्षसह, सूबेदार मेजर जय ङ्क्षसह, सूबेदार मेजर प्रेम ङ्क्षसह मन्हास, सूबेदार वीर ङ्क्षसह, नायब सूबेदार लच्छू राम, नायब सूबेदार शिव ङ्क्षसह, नायब सूबेदार देसराज, नायब सूबेदार नाहर ङ्क्षसह, नायब सूबेदार प्रकाश चंद सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App