स्कूल खोलना जरूरी है…
भारत सरकार को वर्ल्ड बैंक के शिक्षा निदेशक की इस बात पर गौर करना चाहिए, जिसमें कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अब स्कूलों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है। इनके अनुसार इसका कोई प्रूफ नहीं है कि स्कूलों को दोबारा खोलने से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुई है। हमारे देश में तो अब किशोरों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हमारे देश की बहुत सी प्रदेश सरकारें स्कूल खोलने के लिए अभी भी असमंजस में दिख रही हंै। सरकारों को असमंजस से बाहर निकलते हुए स्कूलों को खोलने की इजाजत देनी चाहिए। लेकिन स्कूलों के प्रशासन, विद्यार्थियों और विद्यार्थियों के माता-पिता को कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, ताकि कहीं पर भी कोरोना फिर से पैर न पसार सके।
-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा