प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाली शैलजा शर्मा अब कृषि विवि में ही बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर देगी सेवाएं

By: Jan 14th, 2022 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — पालमपुर

प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाली शैलजा शर्मा अब कृषि विवि में ही बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर सेवाएं देगी। शैलजा शर्मा हैंजा गांव की रहने वाली है और इनके पिता अजय शर्मा डाक विभाग में उप डाकपाल और माता सुनीता शर्मा निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। शैलजा शर्मा ने 2010 में जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रदेश कृषि विवि में प्रवेश लिया था। शैलजा ने 2020 में कृषि विवि से जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग मे पीएचडी की डिग्री हासिल की। बीते दिन विवि में नए पदों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू की गई थी और शैलजा ने जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया था। इसमें शैलजा शर्मा का चयन हो गया है। शैलजा के चयन पर परिजन बहुत खुश हैं, वहीं शैलजा कहती है कि कृषि विवि में शिक्षा ग्रहण कर अब वहीं आगे का सफर जारी रखना एक नया अनुभव होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App