118 अवैध शराब की बोतल सहित छह तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने अगल-अगल मामलों में कार्रवाई कर दबोचे शातिर

By: Jan 22nd, 2022 12:05 am

निजी संवाददाता — लुधियाना
थाना सलेम टाबरी के क्षेत्र जालंधर बाइपास में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजिंद्र कुमार पुत्र जय गोपाल वासी गांव बाजड़ा राहों रोड लुधियाना में नाजायज शराब बेचने का धंधा कर रहा है। पुलिस ने उसे काबू कर लिया और 10 बोतलें शराब की बरामद कीं। थाना डिवीजन नंबर एक के क्षेत्र में पुलिस को इतलाह मिली कि बलजीत सिंह, पुत्र बलजिंद्र सिंह वासी अग्रसेन कालोनी, गांव कासीपुर अंबाला जो कि नाजायज शराब बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने उसे मोके पर गिरफ्तार कर, 24 बोतलें शराब की बरामद कीं।

एक और मामले में थाना शिमलापुरी में पुलिस को मिली सूचना के दौरान दो व्यक्ति सिकंद्र साहनी पुत्र राम दास साहनी, रूपनगर लुधियाना जो कि नाजायज शराब बेचने का धंधा करते हैं और अपनी बाइक पर सवार होकर ग्राहकों को शराब सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने मोके पर उन्हें काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनसे 24 बोतलें शराब की बरामद कीं। इसी इलाके में एक और परमजीत सिंह वासी जुझार नगर में शराब बेचने का धंधा कर रहा है। पुलिस ने मोके पर उसे काबू कर उससे 12 बोतलें शराब की बरामद कीं। थाना जमालपुर के क्षेत्र चंडीगढ़ रोड से पुलिस ने सागर बसकरम पुत्र कबीरराम शराब बेचने का धंधा करता है। उसे गिरफ्तार कर 60 बोतलें शराब की बरामद की।

सट्टेबाज गिरफ्तार
लुधियाना। थाना डिवीजन नंबर छह के क्षेत्र गिल्ल रोड टी-प्वाइंट में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति परमिंद्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी गली नंबर 10 चेत सिंह नगर लुधियाना में जो कि सरेआम दड़ा-सट्टा लगाने का काम कर रहा है पुलिस ने तुरंत मोके पर पहुंचकर उसे काबू कर लिया और चैकिंग के दौरान उससे नोट, बॉल पैन, दड़ा सट्टा की पर्ची और 3210 रुपए भी बरामद किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App