स्मार्ट टीचर बनेंगे स्मार्ट मेंटर, बनाई जा रही ब्लू बुक, शिक्षण के साथ मेंटरिंग में अदा करेंगे अहम रोल

By: Jan 21st, 2022 12:06 am

नई शिक्षा नीति के तहत बनाई जा रही ब्लू बुक, शिक्षण के साथ मेंटरिंग में अदा करेंगे अहम रोल

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन

नई शिक्षा नीति-2020 के तहत शिक्षकों के सहयोगी मार्गदर्शन के लिए मेंटरिंग ब्लू बुक बनाई जा रही है। इस बुक को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नई दिल्ली द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके तहत राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) सोलन में भी मेंटरिंग ब्लू बुक के प्रारूप पर विचार-विमर्श के लिए गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया। इसमें करीब बीस शिक्षाविद् परिषद् के कान्फ्रेंस हाल में एकत्र हुए और प्रदेश के बारह जिलों के डाइट प्राचार्यों, शिक्षक व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक वर्ग गूगल मीट के माध्यम से कार्यशाला में जुड़े।

कार्यशाला में आयोजित पेनल डिस्कशन में उपनिदेश उच्च शिक्षा सोलन डा. जगदीश नेगी, डाइट सोलन प्राचार्य चंद्रमोहन शर्मा, परवाणू स्कूल के प्रधानाचार्य डा. दिशा शर्मा, बीआरसी धर्मपुर अमित छाबड़ा, कुटू स्कूल के डा. संजय कुमार व एससीईआरटी सोलन की डा. नीलम शर्मा ने भाग लिया और अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् दिल्ली की ओर से रीजनल निदेशक एनआरसी डा. जयेश पटेल ने कार्यशाला का एजेंडा सेट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App