लाहुल में स्नो फेस्टिवल का आगाज, मार्कंडेय ने त्रिलोकीनाथ व मेलिंग महादेव के उदन उत्सव पर की विशेष पूजा-अर्चना

By: Jan 15th, 2022 12:06 am

मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने त्रिलोकीनाथ व मेलिंग महादेव के उदन उत्सव पर की विशेष पूजा-अर्चना

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग

शून्य तापमान के बीच तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी व जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने शुक्रवार को पट्टन घाटी के त्रिलोकीनाथ व मेलिंग महादेव के उदन उत्सव पर विशेष पूजा-अर्चना के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध मंदिर त्रिलोकीनाथ में पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की जाती है तथा घाटी की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है। वहीं मेलिंग महादेव में भी प्रात: मंदिर के कपाट खोल कर प्रार्थना की जाती है। उन्होंने कहा कि त्रिलोकीनाथ में लोकवादकों और स्थानीय लोगों के साथ त्रिलोकीनाथ के मंदिर में पहुंच कर पारंपरिक विधि-विधानों का निर्वहन करते हुए देव वाद्यों की घन-गर्जना के साथ मंदिर में स्थापित त्रिलोकीनाथ की प्रतिमा को दूध-दही से नहलाते हैं। इस वर्ष राणा वंश के कारदार बीर बहादुर सिंह द्वारा इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न किया गया। त्रिलोकीनाथ में उपमंडल अधिकारी उदयपुर निशांत तोमर, नायब तहसीलदार शांता कुमार, प्यार सिंह तथा सुरेंद्र सिंह वर्धाईम तथा स्थानीय पंचायत प्रधान दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे। डा. मार्कंडेय ने इस अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए स्नो. फेस्टिवल का भी औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गत गुरुवार रात गाहर घाटी के लोगों ने धूमधाम से मशालों का पर्व हालड़ा मनाया, जिसका प्रसारण स्नो फेस्टिवल के फेसबुक पेज पर देश-विदेश के लोगों ने देखा।

डा. मार्कंडेय ने लाहुल-स्पीति वासियों को घाटी में शुरू हो रहे नववर्ष, हालड़ा पर्व, लोसर पर्व व यहां के उदन पर्व से आरंभ होने जा रहे स्नो फेस्टिवल की बधाई दी है। वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार स्नो फेस्टिवल में क्राफ्ट, लोकनृत्य प्रतियोगिता सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि स्नो फेस्टिवल में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए घाटी की समृद्ध संस्कृति व त्योहारों को मनाया जाएगा। इस बार स्नो फेस्टिवल को अलग ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल के तहत लोकनृत्य प्रतियोगिता व क्राफ्ट मेले की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं, मंत्री डा. मार्कंडेय ने मेलिंग महादेव मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख व मेलिंग महिला मंडल को 15 हजार रुपए जारी किए। मेलिंग महादेव के कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी केलांग एवं कार्यवाहक उपायुक्त प्रिया नागटा, सहायक उपायुक्त डा. रोहित शर्मा, विभाग बीएस नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App