सोनालिका ने बेचे एक लाख से ज्यादा ट्रैक्टर

वित्त वर्ष 21-22 के नौ महीनों में 1,05,250 वाहन का आंकड़ा पार कर जमाई धाक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारत से दुनिया का नंबर वन ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड और देश में प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक सोनालिका ट्रैक्टर्स ने हमेशा वास्तविक बाजार की नब्ज पकड़ी है और अपनी प्रतिबद्ध योजनाओं को पूरा करने के लिए सबसे आगे रहा है। वित्त वर्ष 2021 में पकड़ी मजबूत गति को आगे बढ़ाते हुए सोनालिका ट्रैक्टर्स ने वित्त वर्ष 22 के केवल नौ महीनों में ही एक लाख ट्रैक्टर बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे 2022 में एक नए प्रतिमान का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस बीच, सोनालिका ने इन्ही नौ महीनों में 25,000 से ज़्यादा ट्रैक्टर निर्यात करके एक प्रतिष्ठित क्लब में भी प्रवेश किया है। यह एक अनूठी उपलब्धि है, जो विश्व स्तर पर कई कंपनियों के लिए एक दूर का सपना है। सोनालिका ने दिसंबर 21 में 3,432 ट्रैक्टर बिक्री की और 31.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ निर्यात में अपनी बढ़त को और मजबूत किया है। यह बाजार हिस्सेदारी अपने सबसे नजदीकी नंबर दो ब्रांड से लगभग दोगुना है। साल दर साल, सोनालीका ट्रैक्टर्स ने एक लाख ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े को पार करने के अपने प्रदर्शन को और तेज किया है। हाल ही में कंपनी द्वारा लांच किया गया सोनालिका टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यू सीआरडीएस एक उत्तम ट्रैक्टर है, जो एक ट्रैक्टर में दोगना लाभ देता है 75 एचपी ट्रैक्टर की शक्ति और 65 एचपी ट्रैक्टर की ईंधन खपत।

रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि पर कार्यकारी निर्देशक रमन मित्तल गदगद

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर अपने विचार साझा करते हुए सोनालिका ट्रैक्टर्स के कार्यकारी निर्देशक रमन मित्तल ने कहा मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने वित्त वर्ष’ 22 के केवल नौ महीनों में एक लाख ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े को पार करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। हमारे मिशन पर हमारा निरंतर ध्यान और किसानों के साथ मिलकर काम करते हुए उनकी विविध जरूरतों को महीने दर महीने संबोधित करने के कारण ही हमने वित्त वर्षÓ22 के नौ महीनों (अप्रैल. दिसंबरÓ21) में 1,05,250 ट्रैक्टर बिक्री हासिल की है।