मंडी में एसएसबी प्रशिक्षितों ने मनाया जीत का जश्न

By: Jan 20th, 2022 12:53 am

मंडी । एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन ने प्रदेश उच्च न्यायालय से उनके पक्ष में आए निर्णय पर बुधवार को मंडी में जश्न मनाया तथा प्रदेशाध्यक्ष मस्त राम भारद्वाज को उनके अथक प्रयासों से मिली जीत पर उन्हें सम्मानित किया। संगठन की बैठक यहां माता भीमाकाली मंदिर परिसर में जिला प्रधान लज्जा देवी की अध्यक्षता में संपंन्न हुई। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मस्त राम भारद्वाज ने बताया कि चार दिसंबर, 2021 को जो प्रदेश उच्च न्यायालय का फैसला आया है। इसमें प्रदेश के 5782 महिला पुरुष सत्यापित गुरिल्ला व मृतकों के आश्रितों को सेवा लाभ, भर्ती व अन्य वित्तीय लाभ देने का आदेश हुआ है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय में 2014 से मामला चल रहा थाए जो, 2016 में सर्वोच्च न्यायालय में चला गया।

सर्वोच्च न्यायालय ने मामले को निपटाते हुए इसे प्रदेश उच्च न्यायालय में ले जाने के आदेश जारी किए। इसके चलते फिर से शिमला में इसकी सुनवाई हुई और वहां से गुरिल्लाओं के पक्ष में निर्णय आया। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि अब इस निर्णय की अनुपालना के लिए जल्द ही प्रदेश सरकारए विभागीय महानिदेशक व केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक होगी। इस निर्णय के बाद गुरिल्लाओं में जो खुशी की लहर पैदा हुई ही, उसके ही परिणामस्वरूप प्रदेशाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि जोगिंद्रनगर सर्किल स्तर की अगली बैठक 23 जनवरी को चौंतड़ा में रखी गई है। इस बैठक में जिला प्रधान लज्या देवी, महिला अध्यक्ष दुर्गा देवी, उपाध्यक्ष कला देवी, सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष हुक्म चंद, सलाहकार बीआर भारद्वाज, कटौला इकाई के अध्यक्ष जगदीश चंद, सुुंदरनगर के अध्यक्ष राम सिंह, बिमला देवी, भारती, कौशल्या, सुशीला, चिंता देवी, धन्ना राम, और अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App