STOCK MARKET: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन धड़ाम, दो सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई। अमरीकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में मार्च से कटौती शुरू करने के संकेत से निवेशकों की सतर्कता के कारण वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एसबीआई, आईटीसी, टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लुढ़कता हुआ आज एक प्रतिशत से अधिक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 634.20 अंक लुढ़ककर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59,464.62 अंक पर आ गया, जो दो सप्ताह का न्यूनतम स्तर है।

इससे पूर्व सेंसेक्स इस वर्ष सात जनवरी को 59744.65 अंक पर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.40 अंक का गोता लगाकर 17,757 अंक पर रहा। इस दौरान मिडकैप जहां 0.07 फीसदी फिसलकर 25,464.31 जबकि स्मॉलकैप 0.05 फीसदी बढ़कर 30,565.63 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3484 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1663 में गिरावट जबकि 1745 में तेजी रही वहीं 76 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 35 कंपनियों के शेयर लाल जबकि 15 हरे निशान पर रहे। बीएसई में 13 समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान सीडीजीएस 0.28, ऊर्जा 1.34, एफएमसीजी 1.00, वित्त 0.68, हेल्थकेयर 1.11, इंडस्ट्रियल्स 0.10, आईटी 1.69, ऑटो 0.80, बैंकिंग 0.44, कैपिटल गुड्स 0.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.80, तेल एवं गैस 0.75 और टेक समूह के शेयर 1.45 फीसदी टूट गए।

वैश्विक बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान एफटीएसई 0.26, डैक्स 0.08 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.09 फीसदी उतर गया जबकि जापान का निक्केई 1.11 और हांगकांग का हैंगसैंग 3.42 फीसदी मजबूत हुआ।