कुल्लू अस्पताल में घुटनों का सफल आपरेशन

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

बिलासपुर के 72 वर्षीय बुजुर्ग गरजा राम के दोनों घुटने बदले, डाक्टर संतुष्ट ने किया आपरेशन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—कुल्लू
बिलासपुर के 72 वर्षीय गरजा राम के दोनों घुटनों में बीते चार सालों से लगातार दर्द रहती थी। अनेक जगहों पर उपचार करवाने के बावजूद गरजा राम के घुटनों को दर्द से कतई निजात नहीं मिल सकी। दर्द ने रातों की नींद मानों पूरी तरह से छीन ली थी। गरजा राम ने मानों अब दर्द के साथ जीना सीख लिया था। पिछले कुछ महीनों के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हिप ट्रांसप्लांट, घुटना ट्रांसप्लांट जैसे बड़े सफल आपरेशन किए गए हैं। इस प्रकार की सर्जरी केवल बड़े अस्पतालों में होती रही है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को ऐसी कुछ बड़ी सफल शल्य चिकित्साओं के उपरांत काफी पहचान मिली है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चार जिलों कुल्लू, मंडी, लाहुल-स्पीति तथा चंबा के पांगी क्षेत्रों से लोग उपचार के लिए आते हैं। बिलासपुर में गरजा राम ने भी कुल्लू अस्पताल में हाल ही में हुई सर्जरी के बारे में सुना और तुरंत से कुल्लू अस्पताल आने का फैसला लिया। अस्पताल में शल्य चिकित्सकों ने गरजा राम के कुछ आवश्यक परीक्षण करके तथा अन्य बीमारियों की अच्छे से जांच करके गरजा राम के एक घुटने को पूरी तरह से बदलने का निर्णय लिया। गरजा राम की सहमति के उपरांत तथा आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अंतत: 12 जनवरी, 2022 को एक घुटने को पूरी तरह बदल कर एक सफल सर्जरी को अंजाम दिया। यह सर्जरी शल्य चिकित्सक डा. संतुष्ट ने की, इसमें डा.राजीव तथा डा. ईशा ने एनेस्थिसिया दिया।

घुटने की सर्जरी के उपरांत एकदम से पीड़ा से राहत पाते देख गरजा राम ने अपने दूसरे घुटने को भी बदलने के लिए चिकित्सकों से आग्रह किया। महज तीन दिन बाद डा. संतुष्ट ने 15 जनवरी को दूसरा घुटना भी पूरी तरह से बदल दिया। अब गरजा राम सहज रूप से अपने पांव पर आसानी से खड़ा हो रहा है और दर्द मानों पूरी तरह से गायब हो गई है। वह काफी खुश है और गरजा राम का कहना है कि जीवन के कुछ और साल वह खुशी के साथ बसर कर पाएगा। मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के तहत मुफ्त उपचार के लिए गरजा राम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त किया है। उधर, क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.नरेश ने कहा कि गरजा राम ने मुख्यमंत्री हिमकेयर में अपना पंजीकरण करवाया था, जिसके चलते दोनों घुटनों को बदलने में कुल 1.60 लाख रुपए की पूरी राशि गरजा राम को हिमकेयर योजना से प्रदान की गई। हिमकेयर योजना के अंतर्गत पांच सदस्यों तक के परिवार को सालाना पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदेश सरकार ने उपलब्ध करवाई है। डा. नरेश ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में काफी दक्ष शल्य चिकित्सक मौजूद हैं, जो आए दिन कोई न कोई बड़ी और विलक्षण सर्जरी को अंजाम दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App