सुषमा शर्मा महिला स्वास्थ्य संघर्ष वाहिनी की संयोजिका

By: Jan 20th, 2022 12:54 am

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ अस्पताल में बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए अब महिलाओं ने कमर कस ली है और महिला स्वास्थ्य संघर्ष वाहिनी का गठन किया गया, जो अस्पताल में बेहतरीन सुविधाओं को लेकर और डाक्टरों के खाली पदों को भरवाने के लिए संघर्ष करेगी। बैठक में नालागढ़ उपमंडल के सबसे पुराने अस्पताल में और बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर पर चर्चा की गई। अंजना शर्मा की अध्यक्षता में महिला शक्ति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमे नालागढ़ नगर के अतिरिक्त आसपास की प्रबुद्ध महिलाओं ने भी भाग लिया। सर्वसम्मति से बैठक में सुषमा शर्मा को महिला स्वास्थ्य संघर्ष वाहिनी की संयोजिका और रेणु ठाकुर को सह संयोजिका चुना गया।

अंजना शर्मा को संरक्षक चुना गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि शीघ्र ही नालागढ़ अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भेजा जाएगा। बैठक में अंजना शर्मा, इंदु ठाकुर वैद्य, सुषमा शर्मा, सुमति सिंघल, रीता ठाकुर, रेणु ठाकुर, ज्योति वाला, गीता और सपना उपस्थित रहीं। सुषमा शर्मा ने कहा कि लंबे समय से यहां न तो कोई नेत्र विशेषज्ञ है और न ही कोई सर्जन है। रेडियोलॉजिस्ट का पद भी खाली चल रहा है जिसके कारण अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना पड़ता है। परिवार में अगर अगर कोई बीमार होता है, तो मुसीबत का सामना महिलाओं को ही करना पड़ता है। बैठक में आम सहमति बनी कि अब इस अस्पताल में सुविधाओं में सुधार लाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App