छात्रों को सिखाएं तरल कूड़ा पृथक करने के तरीके

By: Jan 20th, 2022 12:44 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
उपायुक्त पंकज राय ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व अध्यापकों से खेल-खेल में स्वच्छता का पाठ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को आह्वान किया कि वे छात्रों को इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें प्लास्टिक बोतलों से खिलौने व अन्य सजावट की सामग्री तैयार करना सिखाया जा रहा है लेकिन उन्हें तरल व ठोस कचरा को अलग-अलग करने के प्रति जागरूक करते हुए छात्रों को तरल कूड़ा जैसे मूंगफली, केले का छिलका व सब्जियों का कूड़ा और सूखा कूड़ा जैसे टॉफी व चिप्स के कागज को पृथक करने का तरीके भी सिखाएं ताकि जिला को कचरा मुक्त बनाया जा सके।

कचरे को जलाए बिना उसका सही ढंग से निपटान करना छात्रों को सिखाएं। सभी जिलावासियों से अपील कि की वह तरल व ठोस कूड़ा पृथक कर के नगर परिषद की गाडिय़ों में डालें ताकि कूड़े का सही से निष्पादन किया जा सके। इस अवसर पर एडीसी तोरुल रवीश, हिमाचल प्रशासनिक सेवा (परीवीक्षार्थी) ओशिन शर्मा, उपनिदेशक शिक्षा राज कुमार, डाइट के प्रधानाचार्य सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App