धुंध के आगोश में समाए सिरमौर के मैदानी इलाके

नगर संवाददाता – नाहन
जिला सिरमौर के मैदानी भाग बीते 24 घंटे से धुंध के आगोश में हैं, जिसके चलते विजिबिलिटी पर गहरा असर पड़ा है। मैदानी भागों में घनी धुंध के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित हो गई है। जिला सिरमौर में पिछले दो दिनों के ड्राई स्पैल के बाद खासतौर पर मैदानी भागों में धुंध का असर बढ़ा है। वहीं जिला में नेशनल हाई-वे से लेकर लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली सड़कों पर धुंध छाने से यातायात प्रभावित हुआ है। जिला मुख्यालय नाहन में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में भी हल्की वृद्धि हुई है।

वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जबकि जिला के ऊपरी क्षेत्रों में ड्राई स्पैल के बीच एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। उधर मौसम विभाग के अनुसार आगामी 19 जनवरी तक मैदानी भागों में मौसम का स्पैल ड्राई रहने की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं, जबकि मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की भी संभावनाएं व्यक्त की हैं।