हिमाचल-आईटीबीपी में ड्रा रहा मैच, काजा में राष्ट्रीय महिला आइस हाकी के रोमांचक मुकाबले

By: Jan 19th, 2022 12:05 am

लद्दाख-दिल्ली जीते

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— काजा
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के अंतर्गत स्पीति मुख्यालय काजा में चल रही नौंवी राष्ट्रीय आइस हाकी चैंपियनशिप रोमांचक मोड पर पहुंच गई है। मंगलवार को प्रतियोगिता के तीन मैच खेले गए। हिमाचल और आईटीबीपी के बीच खेले गए पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यह मैच बराबरी पर छूटा। सुबह के मैच के दौरान हल्की बर्फबारी हो रही थी, लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई। पहला मैच हिमाचल और आईटीबीपी की टीम के बीच खेला गया। मैच के पहले सेक्शन में आईटीबीपी की टीम के जर्सी नंबर-5 छेरिंग यांगजोम ने गोल दाग कर बढ़त बनाई। छेरिंग को गोल करने में उनकी टीम की सदस्य जर्सी नबंर 14 सुदिका बानो ने मदद की।

उन्होंने पक को पास करके छेरिंग यांगजोम तक पहुंचाया और फिर गोल किया। अंतिम सेक्शन में हिमाचल की टीम से जर्सी नंबर-12 वंशिका रोपा ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया। वंशिका रोपा को गोल करने में मदद रिंगजिन डोल्मा ने की। ऐसे में हिमाचल और आटीबीपी का मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरा मैच यूटी लद्दाख और चंडीगढ़ के बीच में खेला गया, जिसे लद्दाख ने जीत लिया। अंतिम मैच तेलंगाना और दिल्ली के बीच में खेला गया। दिल्ली ने आठ गोल किए, जबकि तेलंगाना की टीम एक ही गोल कर पाई। मंगलवार को विशेष तौर पर एडीएम मोहन दत्त शर्मा आईस हाकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जिंदी, नायब तहसीलदार प्रेम चंद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App