भराड़ी में उपतहसील भवन निर्माण का मामला गरमाया

अजय शर्मा — भराड़ी
उपतहसील भराड़ी के तहत उपतहसील भवन निर्माण का मुद्दा एक फिर से गरमा गया है। लढय़ानी ग्राम सुधार समिति का कहना है कि चयनित भूमि पर राजनीति की जा रही है और इस भूमि के बजाए अन्यत्र उपतहसील भवन निर्माण की कवायद चलाई जा रही है जिससे समिति आहत है। समिति के प्रधान दीनानाथ शर्मा ने सरकार व प्रशासन को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि लढय़ानी स्थित चयनित भूमि पर राजनीति की जा रही है सरकार व प्रशासन कुछ लोगों के बहकावे में आकर चयनित भूमि को छोड़कर भराड़ी स्कूल परिसर व खेल मैदान की भूमि पर उपतहसील भवन निर्माण करवा रहे हैं, जो कि क्षेत्र की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि लगभग 50 वर्षों से स्कूल प्रशासन के कब्जे में है भूमि व जंगल देहात चरान के अधीन है यह भूमि। यदि स्कूल भूमि को छेड़ा गया या ऐसी कोई मंशा से कार्य किया गया, तो आत्मदाह करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा। दीनानाथ शर्मा ने कहा कि 19 पंचायतों का केंद्र बिंदू भराड़ी है जब भूमि का चयन हुआ तो मंत्री क्यों इस तरह की हरकतें करने पर विवश हो रहे हैं।

उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इस बात को सरकार व प्रशासन अन्यथा में न लें आत्मदाह मैं करके रहूंगा यदि उपतहसील भवन की जगह को लढय़ानी से बदलकर किसी दूसरी जगह पर किया गया। उन्होंने कहा कि जब भूमि का इंतकाल तक हो चुका है विभागों द्वारा अनापति प्रमाण पत्र भी आ चुके हैं तो फिर किस दबाव में यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्यों बार बार ज़मीन न होने का दावा प्रशासन द्वारा किया जा रहा है अगर ऐसा था तो क्यों इस भूमि का चयन बनाया गया? जनता को धोखा दिया गया। उन्होंने दो टूक शब्दों में प्रशासन व सरकार को चेतावनी देते हुए कह दिया है कि यदि भवन निर्माण के लिए भराड़ी स्थित स्कूल परिसर भूमि या मैदान को उपतहसील भवन निर्माण के लिए छेड़ा गया तो फिर एक बड़ा आंदोलन होगा। ग्राम सुधार समिति लढय़ानी के अध्यक्ष दिनानाथ शर्मा ने बताया कि उपतहसील भवन निर्माण को लेकर बाकायदा जगह चिन्हित है, लेकिन बावजूद इसके दूसरी जगह उपतहसील भवन निर्माण की कवायद चलाई जा रही है। पिछले लंबे समय से चयनित जमीन को लेकर राजनीति हो रही है। आखिरकार क्यों ऐसा किया जा रहा है यह समझ से परे है, लेकिन यदि दूसरी जगह उपतहसील भवन का निर्माण किया गया तो आत्मदाह करूंगा।