श्रीगुरु रामदास कालेज की छात्राएं छाईं, एमएससी नर्सिंग के नतीजों में यूनिवर्सिटी में झटका पहला स्थान

By: Jan 21st, 2022 12:06 am

निजी संवाददाता— होशियारपुर

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस फरीदकोट द्वारा घोषित गए एमएससी नर्सिंग के आखिरी साल के घोषित नतीजों में श्रीगुरु रामदास कालेज ऑफ नर्सिंग होशियारपुर की दो छात्राओं ने पहले स्थान पर अपना कब्जा कर कालेज और जिला का नाम रोशन किया। छात्रा नवरीत कौर पुत्री गुरमेल सिंह और गसविंदर कौर गांव सीकरी जिला होशियारपुर ने एमएससी मेडिकल साइंस नर्सिंग में 1300 में से 1081 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में पहला स्थान, छात्रा आरसी शर्मा पुत्री विजय शर्मा गांव डोबरोग जिला मंडी हिमाचल ने एमएससी मैंटल हैल्थ नर्सिंग में 1053 अंक प्राप्त कर मैंटल हैल्थ नर्सिंग स्पेशयलिटी में यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया। कालेज के एमडी/चेयरपर्सन दविंदर कौर औलख ने इन मेधावी विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर प्रिंसीपल डा. डिंपल संधू, वाइस प्रिंसीपल डा. रमनजीत और समूह स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी सख्त मेहनत के चलते विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि पहले स्थान पर आने वाली छात्रा नवरीत कौर को सोने के तगमे के साथ सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कालेज द्वारा नवरीत कौर की योग्यता को देखते उसको कालेज में लैक्चरर के पद पर नियुक्त किया गया है। एमएससी के अलावा बीएससी भाग चौथे में भी नतीजा शानदार रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App