किन्नौर में मछली व्यवसाय की ओर बढ़ा युवाओं का रूझान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— रिकांगपिओ
राज्य सरकार मछली व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए 60 प्रतिशत का अनुदान दे रही है, ताकि युवाओं की रोजगार के अवसर प्रदान हो सके। फिशरी विभाग द्वारा नील क्रांति योजना के तहत जारी इस योजना को किन्नौर जिला में कई युवा तेजी से अपना रहे हैं। किन्नौर में इस योजना के कई यूनिट अब तक स्थापित भी हो चुके हैं।

इसी कड़ी में पवारी ग्रेफ ऑफिस के निकट कोठी रविंद्र कुमार नेगी ने भी मछली व्यवसाय के दो यूनिट स्थापित किए हैं, जिस पर उन्हें विभाग से पांच लाख 40 हजार रुपए का अनुदान भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी मई महीने के बाद मछली का व्यवसाय शुरू कर दिया जाएगा।