जाते जाते कह गए, दौरा याद रखना, सीएम का अफसरों पर आरोप, उनका नाम बुलवाने को टार्चर किया भानजा

By: Jan 20th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 19 जनवरी (ब्यूरो)

पंजाब में मतदान से पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की रेड पर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि उनके भानजे से पूछताछ करने वाले अफसरों ने जाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा याद रखना। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके भानजे को रात भर टॉर्चर किया गया। उस पर मेरा नाम लेने का दबाव डाला गयाए लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद उसके खिलाफ पर्चा दर्ज नहीं किया गया। ईडी की रेड के बाद 5 मंत्रियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री चन्नी ने चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने दावा किया कि ईडी के अफसरों ने मेरा नाम आने की कोशिश में पूरी रात कोर्ट तक खुलवाकर रखी। मुख्यमंत्री की यह बात इसलिए अहम है क्योंकि 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी हाइवे ब्लॉक होने के बाद वापस लौटे तो बठिंडा एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहनाए मैं जिंदा लौट आया हूं।

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि जिस केस में उनके भांजे से पूछताछ की गईए वह कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम रहते 4 साल पहले दर्ज किया था। बिक्रम मजीठिया पर ड्रग केस दर्ज हुआ तो वह भी केंद्र के साथ मिल गए। आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा से गुप्त समझौता कर रखा है। जिसकी वजह से सब इस रेड में उनके खिलाफ बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल रेड का समर्थन कर रहे हैं। जब उनके रिश्तेदार को पकड़ा गया था तो तब केजरीवाल ने इसे राजनीतिक बदला कहा। अब जब उनके खिलाफ बदलाखोरी की कार्रवाई की जा रही है तो वह खुश हो रहे हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि भाजपा चुनाव के वक्त ऐसा ही करती है। इससे पहले बंगाल चुनाव के वक्त ममता बनर्जीए तमिलनाडू में डीएमके स्टालिन और महाराष्ट्र में शरद पंवार पर ऐसी कार्रवाई की। चन्नी ने कहा कि भाजपा बांह मरोड़कर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन यह न बंगाल में हुआ और न पंजाब में होगा। चन्नी ने कहा कि मेरे खिलाफ बदलाखोरी की कार्रवाई क्यों की जा रही हैए जबकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को पंजाब में कोई खतरा नहीं था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App