कोलतार की सड़क पर बिछा दी टाइलें, जीरकपुर नगर परिषद ने निकासी-सीवर लाइनों की मरम्मत बिना आगे बढ़ाया काम

By: Jan 24th, 2022 12:06 am

जीरकपुर, 23 जनवरी(मुकेश चौहान)

घोटालों का अड्डा बन चुकी जीरकपुर नगर परिषद में आए दिन भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके उजागर हो रहे हैं। पीरमुछल्ला मार्ग पर परिषद द्वारा आनन-फानन में सीमेंट की टाइलें लगाई जा रही हैं, जबकि यहां पहले से ही कोलतार की सड़क बनी हुई थी। इस कार्य में कोताही का आलम यह है कि नगर परिषद द्वारा बरसाती पानी की निकासी तथा सीवर लाइनों को दुरुस्त नहीं किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में इस सड़क को फिर से उखाड़ा जाएगा। जैक रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव चौधरी के नेतृत्व में रविवार को एचएस चीमा, एडवोकेट विनय कुमार, पी अवस्थी, जसवीर सिंह, मनजीत सिंह तथा राजेंद्र कुमार ने आज इस क्षेत्र का दौरा करने के बाद बताया कि पीरमुछल्ला मुख्य मार्ग पहले कोलतार का बना हुआ था। उसे खत्म करके गलियों में लगाई जाने वाली इंटरलॉक टाइलें लगाई जा रही हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं है।

क्योंकि यह टाइलें बेहद घटिया क्वालिटी की हैं, जो भारी वाहनों को झेलने में सक्षम नहीं हैं। जैक प्रतिनिधियों ने कोलतार की सड़क निर्माण करने की मांग करते हुए कहा कि पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है और यहां के पार्षद नियमों का उल्लंंघन करते हुए विकास कार्य करवा रहे हैं। जैक प्रतिनिधियों ने कहा कि इस सड़क को बेहतर ढंग से सही निर्माण सामग्री के साथ बनाया जाए, क्योंकि एक बार निर्माण के बाद दो साल तक परिषद कोई प्रस्ताव दोबारा नहीं डाल सकेगी। जैक नेताओं ने कहा कि परिषद प्रधान केवल वोटों की राजनीति के चलते लाखों रुपए मिट्टी कर रहे हैं। इस काम को जल्दबाजी की बजाय बेहतर तरीके से किया जाए तो जैक इसका स्वागत करेगी, अन्यथा जैक द्वारा परिषद प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App