आज… करोड़ों की बरसात, जिला के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगाएंगे उद्घाटनों की झड़ी

By: Jan 19th, 2022 12:22 am

सरकारी प्रवक्ता ने दी जानकारी, सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रात्रि ठहराव

पवन कुमार शर्मा – धर्मशाला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 जनवरी को कांगड़ा जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिलावासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 जनवरी को कांगड़ा के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11:10 बजे धर्मशाला स्काई-वे (रोपवे) का लोअर टर्मिनल प्वाइंट का लोकार्पण करेंगे।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजेे उपायुक्त कार्यालय परिसर में धौलाधार कंवेन्शन सेंटर, पार्किंग, अघंजर मंदिर कांप्लेक्स, एमसी पार्क, धौलाधार गार्डन, बिस्कुट प्लांट ढगवार, राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के डीएनए और साइबर कांप्लेक्स ब्लॉक, आरएफएसएल के टाइप फोर आवासों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ-साथ आरएफएसएल के उन्नत उपकरण प्रयोगशाला तथा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3:40 बजे डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में सिटी स्कैन मशीन लोगों को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App