व्यापारियों को स्वर्ण योजना बताई

व्यापार मंडल अर्की ने मासिक बैठक में समस्याओंं पर किया विचार-विमर्श
स्टाफ रिपोर्टर -अर्की
व्यापार मंडल अर्की की मासिक बैठक व्यापार मंडल की के प्रधान अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम के लिए में संपन्न हुई। जानकारी देते हुए सचिव व्यापार मंडल अर्की बलदेव ठाकुर ने बताया कि बैठक में व्यापारियों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि प्रशासन से मांग की गई कि अर्की बस स्टैंड से अस्पताल तक जब तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती तब तक पहले वाली परिस्थितियों को बहाल रखा जाए। बैठक में फेरी वालों से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई। इस विषय में प्रधान नगर पंचायत, उपमंडलाधिकारी अर्की व थाना प्रभारी अर्की से उपयुक्त कदम उठाने की मांग की गई।
उन्होंने बताया कि 2021 से पंजीकृत व्यवसायी जिनकी वैट से संबंधित एसेसमेंट लंबित है उनके लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित स्वर्ण योजना के संबंध में जानकारी दी गई। जिन दुकानदारों की असेसमेंट होनी बाकी है व एसेसमेंट हुई है या उन्होंने अपील में जाना है तो उक्त दुकानदार को कार्यकारिणी सदस्य इस बारे में सूचना देंगे । प्रधान व्यापार मंडल अर्की अनुज गुप्ता ने बताया कि बैठक में क्रमवार व्यापारियों से संबंधित चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अलग-अलग संबंधित विभागों से पत्रों द्वारा पत्राचार किया जाएगा चाहे वह जिलाधीश से संबंधित हो, उपमंडलाधिकारी से संबंधित या फिर राज्य व्यापार मंडल से संबंधित हो । व्यापारियों को आ रही समसयाओं से उन्हें अवगत करवाया जायेगा । इस अवसर पर व्यापार मंडल अर्की के सभी कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे ।