चार साहिबजादों को सच्ची श्रद्धांजलि

By: Jan 21st, 2022 12:54 am

सह संयोजक जसविंदर सिंह ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का किया स्वागत
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
भाजपा कार्यक्रम सह संयोजक जसविंदर सिंह ने कहा कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा से चार साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते है। वीर बाल दिवस कार्यक्रम के प्रदेश में सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने विधायक सरदार परमजीत सिंह पम्मी को प्रदेश संयोजक तथा पार्षद शिमला नगर निगम सरदार जसविदंर सिंह को सह-संयोजक नियुक्त किया है । शिमला में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जसविंदर सिंह ने कहा कि वर्षों से हर भारतवासी माता गुजरी और गुरू गोबिंद सिंह के दिखाए सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलता आ रहा है। धर्म आधारित मूल्यों हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले 4 साहिबजादे युगों-युगों तक देशसेवा में कार्यरत हर राष्ट्रभक्त को अन्याय के विरुद्ध लडऩे की शक्ति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि माता गुजरी, गुरू गोबिंद सिंह और चार साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी। उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की।

यह समय की मांग है कि और लोगों को उनके बारे में पता चले। इस निर्णय के बाद हम आने वाली पीढ़ी को बताएंगे कि धर्म की सुरक्षा के लिए गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों ने अपनी कुरबानी दे दी, साहिबजादों को जिंदा चुनवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि सिख समाज से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि 1984 दंगा पीडि़तों के लिए एसआईटी का गठन कर इंसाफ दिलाया।श्री गुरुगोविंद सिंह जयंती मनाने के लिए विशेष 100 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया, देश विभाजन के दौरान पाकिस्तान या अन्य देशों में रह गए लोगों को लाने के लिए सीएए और एनआरसी लाकर रास्ता निकाला। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में इस ऐतिहासिक निर्णय को अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम कर मनाएगी। सिख संगत द्वारा राष्ट्रीपति को एक ज्ञापन भी भेजा गया था कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस गोशित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से पूरे विश्व में चार साहिबजादों की शहादत की चर्चा होगी, आने वाली पीढिय़ों को मिलेगी प्रेरणा। हम पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम को लेकर साहित्य वितरण करेगे। प्रेस वार्ता में सरदार जसविंदर, स्वर्ण सिंह गुलाटी एवं हरप्रीत सिंह उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App