शिमला शहर में दो एक्सीलेटर तीन लिफ्ट की सुविधा जल्द

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
शिमला शहर में लोगों को आवागमन और चढ़ाई व उतराई में एक्सीलेटर और लिफ्ट सुविधाएं देगी। स्मार्ट सिटी के तहत दो एक्सीलेटर और तीन नई लिफ्ट का निर्माण किया जा रहा है। एक्सीलेटर जाखू और लोअर बाजार से मॉल रोड़ के लिए बनाए जा रहे है, जिससे जाखू को चढऩे वाली चढ़ाई और लक्कड़ बाजार बस अडडे से रिज पर आने जाने में लोगों को सुगमता मिलेगी। लक्कड़ बाजार में तिब्बती मार्किट को खाली करवाकर इसे आजीविका भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है और यहां मार्ग खुला डुला बनेगा, वहीं एक्सीलेटर भी लोगों को राहत पहुंचाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में तीन लिफ्टों का निर्माण किया जा रहा है।

इसके तहत विकासनगर से छोटा शिमला के लिए लिफ्ट का ढांचा तैयार हो चुका है और इसके द्वितीय चरण का काम किया जाना है। जल्द ही यह लिफ्ट लोगों को राहत देगी, जिससे विकासनगर की ओर से जाने वाले लोगों को छोटा शिमला के लिए इस लिफ्ट की सुविधा मुहैया होगी। एमडी स्मार्ट मनमोहन शर्मा ने बताया की सिटीस्मार्ट सिटी के तहत शहर में दो एक्सीलेटर और तीन लिफ्टों का काम किया जाना है, जिसमें से विकासनगर की लिफ्ट का कार्य द्वितीय चरण में चला हुआ है। जल्द ही एक्सीलेटरों का कार्य भी आरंभ हो जाएगा।