दो लाख 64 हजार नए मामले, देश में कोरोना वायरस फिर बढ़ा रहा टेंशन, एक्टिव केस 12 लाख के पार

By: Jan 15th, 2022 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

देश में कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ रखी है। नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 64 हजार 202 नए मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 72 हजार 073 तक पहुंच गई है। इस बीच गुरुवार को 73 लाख 08 हजार 669 कोविड टीके लगाए गए हैं और शुक्रवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 55 करोड़ 39 लाख 81 हजार 819 लोगों को टीके दिए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 65 लाख 82 हजार 129 हो गई है।

इसी अवधि में महामारी से 315 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,350 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 109345 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 48 लाख 24 हजार 706 हो चुके हैं। इसी अवधि में 17 लाख 87 हजार 457 कोविड परीक्षण किए गए हैं। गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 3.48 फीसदी और रिकवरी दर 95.20 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App