शेयर बाजार में कोहराम जारी, 1250 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के दवाब में शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन भी कोहराम जारी है, जिससे सेंसेक्स 1250 से ज्यादा अंक और निफ्टी 375 अंक से अधिक टूट चुका है। सेंसेक्स 56000 अंक से नीचे और निफ्टी 17000 अंक से नीचे कारोबार कर रहा है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 545 अंको की भारी गिरावट लेकर 57317.38 अंक पर खुला और यही इसका अब तक का उच्चतम स्तर भी है। बिकवाली के दबाव में यह 56563.15 अंक तक टूटा। अभी सेंसेक्स 2.21 प्रतिशत अर्थात1277 अंक टूट कर 56580 अंक पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी करीब 200 अंकों की गिरावट लेकर 17062 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 17073 अंक तक चढ़ा, लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 16899 अंक तक टूटा। अभी निफ़्टी 2.19 प्रतिशत अर्थात 377 अंक गिरकर 16900 अंक पर कारोबार कर रहा है।