रिकांगपिओ में भी स्कूली छात्रों को लगाई वैक्सीन

By: Jan 4th, 2022 12:19 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जेएनवी व एसडी स्कूल में टीकाकरण, डीसी आबिद हुसैन सादिक ने किया आगाज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ
किन्नौर जिला में सोमवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ से उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ, जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ व एसडी स्कूल रिकांगपिओ के पात्र बच्चों का टीकाकरण किया गया। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जिले के सभी ऐसे बच्चे जिनकी आयु 15 से 18 वर्ष के बीच है कि पहचान स्कूल प्रबंधन, ग्राम पंचायत व श्रम विभाग के माध्यम से करवाई गई है ताकि कोई भी पात्र कोविड टीकाकरण से वंचित न रहे। जिले में इस आयु वर्ग के लगभग तीन हजार बच्चे हैं, जिनका टीकाकरण किया जाना है। स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के टीकाकरण करने का कार्यक्रम तैयार कर दिया गया है, जिसमें मौसम का भी ध्यान रखा गया है ताकि बिना किसी कठिनाई से सभी पात्र बच्चों को टीका लगाया जा सके।

ऐसे बच्चें जो स्कूलों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे हैं, उनका टीकाकरण निकटतम चिकित्सा संस्थानों में किया जाएगा तथा कोविड टीकाकरण का लक्ष्य नौ जनवरी, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि जिले के बहुत से बच्चे इन दिनों किन्नौर से बहार शिमला, सोलन व अन्य स्थानों में रह रहे हैं। उन्होंने ऐसे सभी बच्चों से भी आग्रह किया कि वे जहां भी रह रहे हैं वहां अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डा. सोनम नेगी ने बताया कि विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों के कोविड टीकाकरण की तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिकपाठशाला रिकांगपिओं, जवहार नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ, एसडी स्कूल रिकांगपिओ के पात्र बच्चों का कोविड टीकाकरण किया गया। कोविड टीकाकरण को लेकर स्कूल वार व अस्पताल वार टीकाकरण कार्यक्रम तैयार किया गया है। उपनिदेशक उच्च शिक्षा बंसत मुथ्यान, डा. कवि राज, टीकाकरण अधिकारी डा. अन्वेषा, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य जिला लाल व अन्य अध्यापक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App