विजय ठाकुर प्रधान,श्रवण शर्मा उपाध्यक्ष

By: Jan 20th, 2022 12:50 am

स्टेकहोल्डर्स को न्याय दिलवाने के लिए सर्वसम्मति से बंजार नगर हित धारक समिति का गठन
स्टाफ रिपोर्टर—बंजार
बंजार नगर में टीसीपी लागू करने बेतहाशा गृह कर वृद्धि, स्टेकहोल्डर्स पर थोपे गए किफायती नक्शे बनाने साधारण अधिवेशन में की गई 10 फीसदी सामान्य रूप से गृह कर वृद्धि की घोषणा से पटकर स्टेकहोल्डर्स के की गई । वादाखिलाफी फेंक शिकायत पर की जा रही कार्रवाई टीसीपी एक्ट का हवाला देकर बिजली व पानी के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू करने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर संगठित होकर वार्ड स्तर से लड़ाई लडऩे के लिए वंजार नगर के स्टेकहोल्डर्स ने अंबेडकर भवन के प्रांगण में विशेष बैठक करके भावी रणनीति बनाते हुए बंजार नगर हित धारक समिति का सर्वसम्मति से गठन कर लिया है। इसमें नगर पंचायत बंजार के पूर्व अध्यक्ष विजय ठाकुर को समिति का प्रधान नियुक्त किया जबकि पूर्व मनोनीत पार्षद श्रवण शर्मा को उपाध्यक्ष, पूर्व मनोनीत पार्षद टीसी महंत को महासचिव, भूतपूर्व सैनिक मंगतराम को सचिव, जबकि नगर पंचायत बंजार के पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञान सागर को कोषाध्यक्ष व नवीन चंद्र शर्मा को प्रेस सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी बद्री प्रसाद को मुख्य सलाहकार, सेवानिवृत्त शिक्षक शास्त्री मोहन सिंह पूर्व प्रधान व भगत राम सेवानिवृत्त पटवारी चरणदास आदि को सलाहकार नियुक्त किया गया ।

जबकि कार्यकारिणी में सदस्यों के तौर पर वार्ड नंबर एक से पूर्व पार्षद दिल्लू देवी, वार्ड दो से गुलशन कुमार, वार्ड तीन से सेवानिवृत्त अधीक्षक सीआर चौहान, वार्ड चार से सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता बीएसएनएल सुधीर भारद्वाज, वार्ड पांच से सेवानिवृत्त एडीओ ध्यान सिंह चौहान, वार्ड छह से सेवानिवृत्त शिक्षक नरोत्तम चौहान व वार्ड सात से पूर्व पार्षद हेमराज शर्मा आदि को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया। वही कार्यकारिणी में बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त डीन वरयाम सिंह नेगी पूर्व अधिकारी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस राजकुमार ठाकुर तथा सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक राजकुमार शर्मा सेवानिवृत्त एसीएफ जोगेंद्र सिंह सेवानिवृत्त क्षेत्रीय आयोजक सीमा सुरक्षा बल नरोत्तम सागर को मनोनीत किया गया नवनियुक्त कार्यकारिणी ने फैसला लिया की उपरोक्त सभी वादों से चुने गए कार्यकारिणी के सदस्य अपने-अपने वादों में वार्ड स्तर की समितियों का गठन करेंगे। जिसमें महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग के पांच पांच सदस्यों को शामिल किया जाएगा तत्पश्चात संयुक्त बैठक बुलाकर एक्शन प्लान तैयार करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App