कोविड प्रोटोकॉल से मनाएंगे 26 जनवरी

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर बोले, भुवनेश्वर मैदान देहरा में होगा गणतंत्र दिवस समारोह

कार्यालय संवाददाता- देहरा गोपीपुर
73वें उपमंडल स्तरीय गण्तंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम कार्यालय देहरा में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को बलिदानी वीर भुवनेश्वर डोगरा मैदान देहरा में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधित नियमों को ध्यान में रखते हुए पूरे उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को बलिदानी वीर भुवनेश्वर डोगरा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के उपरांत बलिदानी भुवनेश्वर डोगरा मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर उपमंडल से संबंध रखने वाले वीरगति को प्राप्त हुए वीरों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ कार्यक्रम को आरंभ किया जाएगा।

कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। एसडीएम ने अधिकारियों व विभागों को समारोह के सफल आयोजन के लिए पूर्व योजना एवं पूर्ण योजना से तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार देहरा अमर सिंह, नायब तहसीलदार सुरिंद्र कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मिलकीयत परमार, एसडीएम देहरा डा. बृजनंदन शर्मा, एसएमओ देहरा डा. गुरमीत सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजिंद्र बग्गा, सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग मदन सिंह, एसएचओ देहरा कुलदीप कुमार व शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App