करसोग की समस्याओं का करेंगे समाधान

सांसद प्रतिभा सिंह ने बेलर से मिलने आए प्रधान-लोगों को दिया आश्वासन

कार्यालय संवाददाता — करसोग
विधानसभा क्षेत्र करसोग की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह बात मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने ग्राम पंचायत बेलर से मिलने गए प्रधान व अन्य लोगों से कही। गौरतलब है कि मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य महेश राज की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बेलर की प्रधान सुषमा देवी, पंचायत समिति सदस्या जसमती ठाकुर के साथ ग्राम पंचायत बेलर के गोविंद राम, खेमराज, तोता राम, तुलसी देवी आदि ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह से मुलाकात की। समाजसेवी सरदार ठाकुर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बेलर के कई गाँव आज तक सड़क सुविधा नहीं पँहुच पाई उन्हें सड़क से जोडऩे के लिए सांसद प्रतिभा सिंह से आग्रह किया गयाए जिसमें मलाओ, शिलकैलो, मारल परेली आदि गांव को सड़क से जोडऩे पर जोर दिया गया।

वहीं, पंचायत प्रधान सुषमा देवी सहित सभी लोगों ने खील पांगणा सड़क वाया बेलर धार को जोडऩे के लिए सांसद से गुजारिश कीएवहीं पंचायत समिति सदस्या जसमती ठाकुर ने ग्राम पंचायत शोरशण व बलि डी के कई गांव जो सड़क सुविधा से वंचित हैं, उन्हें सड़क से जोडऩे के लिए आग्रह किया जिसमे ग्रांम पंचायत बलि डी के अलयाड, दडैली, चनोगए धरली आदि गांव को सड़क से जोडऩे का प्रस्ताव रखा गया। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए सांसद प्रतिभा सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में प्रयासरत हैं। जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।