ऊना में युकां चलाएगी पोल खोलो अभियान

गगरेट । जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राघव ठाकुर ने कहा कि जिला ऊना के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चत करने में युवा कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युकां जल्द ही पोल खोलो अभियान चलाएगी और प्रदेश भाजपा सरकार के कार्यकाल में इन विधानसभा क्षेत्रों में कितना विकास हुआ ये सच्चाई जनता के समक्ष लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में बुरही तरह से फ्लाप हुए कई भाजपा नेता अब अपनी निश्चित हार देख कर बुरी तरह से बौखला गए हैं और अब अपनी नाकामियां छिपाने के लिए उनका सारा ध्यान कांग्रेस पर लग गया है और अपनी नाकामियां छुपाने के लिए वे अब ईमानदारी का चोला पहन कर जनता में खुद को श्रेष्ठ बताने में लग गए हैं।

यहां आयोजित पत्रकारवार्ता में राघव ठाकुर ने कहा कि सच्चाई यही है कि भाजपा के कार्यकाल में जिला ऊना के साथ भारी भेदभाव हुआ है। प्रदेश सरकार का सारा ध्यान मुख्यमंत्री के गृह जिले पर ही रहा जबकि न तो जिला ऊना के लिए कोई बड़ा संस्थान मिला और न ही कोई बड़ा उद्योग इस जिले में आ सका। इसके चलते युवा भी रोजगार से मरहूम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि जिले का कोई भी भाजपा विधायक मुख्यमंत्री के समक्ष जिले की पैरवी ही नहीं कर पाया। कितने शर्म की बात है कि भाजपा नेता कोरोना वायरस पर सारा ठीकरा फोड़ते हुए अपनी नाकामियां छुपाने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि पांच साल तक मां चिंतपूर्णी दरबार को विकसित करने पर प्रदेश सरकार कोई फैसला नहीं ले पाई और अब चिंतपूर्णी के विधायक मंदिर को विकसित करने की बात कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ युकां के जिला महासचिव तनुज ठाकुर व ब्लॉक इंटक अध्यक्ष कुलदीप सैणी भी मौजूद थे।