अब हाई क्वालिटी तस्वीरों से रखी जाएगी धरती पर नजर, राडार इमेजिंग सेटेलाइट ईओएस-04 लांच

By: Feb 15th, 2022 12:08 am

इसरो की 2022 की पहली उड़ान, राडार इमेजिंग सेटेलाइट ईओएस-04 लांच

एजेंसियां — बंगलूर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को पीएसएलवी-सी 52 के जरिए धरती पर नजर रखने वाली सेटेलाइट ईओएस-04 को लांच किया। इसके साथ ही दो अन्य छोटी सेटेलाइट को भी अंतरिक्ष में भेजा गया है। पीएसएलवी-सी 52 मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। इसरो का साल 2022 का यह पहला मिशन है। ईओएस-04 को सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया। रविवार को ही इसकी तैयारी कर ली गई थी। धरती पर नजर रखने वाले ईओएस-04 का वजन 1710 किलो है। इसरो के मुताबिक, ईओएस-04 एक राडार इमेजिंग सेटेलाइट है। इसका इस्तेमाल पृथ्वी की हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें लेने में किया जाएगा।

इसे कृषि, मिट्टी में नमी, पानी की उपलब्धता और बाढ़ग्रस्त इलाकों के नक्शे और सभी स्थितियों में हाई रिजोल्यूशन फोटोज लेने के लिए डिजाइन किया गया है। ईओएस-04 के साथ दो अन्य उपग्रह भी भेजे गए हैं। इनमें इंसपायर सैट-1 और आईएनएस-2टीडी शामिल हैं। इंसपायर सैट-1 को भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान तकनीक संस्थान ने बोल्डर की कोलोराडो यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किया है। इसमें एनटीयू, सिंगापुर और एनसीयू, ताइवान का भी योगदान है। इसके जरिए आयनोस्फीयर डायनेमिक्स और सूर्य की कोरोनल हीटिंग प्रक्रियाओं के बारे में रिसर्च किया जाएगा। वहीं, टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर सेटेलाइट आईएनएस-2 टीडी को भारत और भूटान ने मिलकर बनाया है। इसमें एक थर्मल इमेजिंग कैमरा है। इसके जरिए भूमि के तापमान, झीलों के पानी की सतह के तापमान आदि का पता लगाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App