बाल सुरक्षा पर नाहन में सजी कार्यशाला

By: Mar 31st, 2022 12:55 am

सिटी रिपोर्टर-नाहन
बाल सुरक्षा एवं देखभाल की विभिन्न विभागों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नाहन के निजी रेस्तरां में आयोजन हुआ। चाइल्ड लाइन नाहन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में जिला सिरमौर में ऐसे बेसहारा बच्चों की सुरक्षा पर मंथन किया गया जोकि विभिन्न क्षेत्रों में बाल शोषण का शिकार हुए हैं। सीडब्ल्यूसी के पदाधिकारी नसीम मोहम्मद दीदान ने कहा कि समाज में ऐसे बच्चे जोकि बाल शोषण का शिकार हो रहे हैं, के लिए जिला के नैनाटिक्कर में बाल आश्रम में 24 बच्चे रैस्क्यू कर रखे गए हैं। जिनकी सीडब्ल्यूसी द्वारा निरीक्षण कर दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया जा रहा है।

उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया है कि जिला के भीतर ऐसे बच्चे जोकि समाज में बाल मजदूरी, यौन शोषण, बाल विवाह, बाल मजदूरी इत्यादि में पीडि़त हैं के लिए आगे आकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए सहायता प्रदान करें। वहीं, उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी ऐसे बच्चे जोकि बाल मजदूरी व बाल शोषण का शिकार दिखे के प्रति दया भाव रखते हुए 1098 पर सूचना देकर ऐसे बच्चों का शोषण होने से बचाएं। इस दौरान यहां पर जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग डाक्टर विनोद सांगल, पुलिस, शिक्षा विभाग से अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App