रूट पर भेज दी चालक प्रशिक्षण की पीली बस
निजी संवाददाता — सरकाघाट
सरकाघाट पथ परिवहन डिपो में पिछले काफी समय बसों की कमी के चलते अभी भी बहुत से रूटों पर बसें नहीं चल पा रही है। ऐसा ही वाक्य गुरुवार को घटित हुआ, जब सवारियों के लिए बस नहीं मिली तो आनन-फानन में बस अड्डा प्रभारी ने चालक प्रशिक्षण वाहन को ही सरकाघाट से दवारडू रूट पर चला दिया। इससे पहले कई बार लोग सोशल मीडिया पर भी बसों की कमी के बारे में सोशल पर काफी खबरें छाई रहती हैं और जहां बहुत से कांग्रेस नेताओं ने बसों की कमी के चलते समय-समय पर आवाज बुलंद करते रहे है, वहीं नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य मनीष शर्मा ने भी इस संदर्भ में सरकाघाट में एक आक्रोश रैली निकाली थी,
तब विभाग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था कि हमारे पास बसों की कमी नहीं है, लेकिन सच्चाई यह है कि बसों की कमी है, स्टाफ की भी कमी है। इसलिए बहुत से रूट अभी भी बहाल नहीं हुए है। उधर एचआरटीसी डिपो सरकाघाट के आरएम नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जो बस उपलब्ध थी, उसकी सर्विस चल रही थी। इसलिए लोगो को परेशानी न हो, तो खाली समय में चालक प्रशिक्षण बस को रूट पर भेजा गया है, हालाकिं चालक प्रशिक्षण के लिए दूसरी बस भी उपलब्ध है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App