देवी स्पोट्र्स क्रिकेट क्लब जानी बना विजेता

By: Apr 23rd, 2022 12:55 am

दुर्गा क्रिकेट क्लब जानी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, किन्नौर जिला की 35 टीमों ने लिया भाग

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
दुर्गा क्रिकेट क्लब जानी द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला की लगभग 35 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग गुमान सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान शहीद सुरेंद्रपाल मेमोरियल क्लब उरनी ज्ञान कीर्ति, विशेष अतिथि सलाहकार चंद्र किशोर नेगी, महाप्रबंधक ठोलपंग नरेनास ऊर्जा संस्थान देवेंद्र राऊल, प्रधान सोनी स्टार खेल एवं सांस्कृतिक क्लब ऊरनी राजकुमार सोनी, सुंदर कुमार व सुरेंद्र पाल नेगी रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से युवा नशे से दूर रह सकते हैं। जिससे नशा जैसी बुराई से समाज को दूर रखा जा सकता है।

प्रतियोगिता में विजेता टीम देवी स्पोट्र्स क्रिकेट क्लब जानी रही जबकि उपविजेता टीम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब निचार रही । प्रतियोगिता के दौरान मैन ऑफ द सीरीज रोहित राइजिंग स्टार निचार के नाम रहा जबकि मैन ऑफ द मैच अमित कुमार डीसीसीके के जानी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद राशि के साथ एक आकर्षक ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया। वहीं उपविजेता टीम को 25000 रुपये नकद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान महिला मंडल ग्राम जानी की ओर से लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता देवी और सचिव विनोदा आदि उपस्थित रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App