इंस्पेक्टर होटल्स के लिए नहीं मिला योग्य उम्मीदवार, पात्र उम्मीदवार न मिलने से सभी पद रहे खाली
कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने इंस्पेक्टर होटल्स (पोस्ट कोड 824) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि चार पदों को भरने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। कोई भी पात्र उम्मीदवार न मिलने से सभी पद खाली रह गए हैं। आयोग सचिव ने बताया कि चार पदों के लिए 4433 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3250 अभ्यर्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। 21 फरवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 1809 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 1441 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। 14 जुलाई, 2021 को 1:10 रेशो और 22 अक्तूबर, 2021 को 1:5 रेशो में 67 अभ्यर्थियों को दस्तावेज चैक करने बुलाया गया। इनमें से 61 अभ्यर्थी ही दस्तावेज चैक करवाए। चयन आयोग ने 22 फरवरी, 2022 को 1:3/1:4 रेशो में अभ्यर्थियों को 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया। इनमें कोई भी पात्र उम्मीदवार नहीं मिल पाया है। ऐसे में इंस्पेक्टर होटल्स के सामान्य वर्ग में सामान्य के तीन और ओबीसी वर्ग में सामान्य का एक पद योग्य उम्मीदवार न मिलने के चलते खाली रह गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App