बल्ह-करवेटा सड़क, सामान्य सेवा केंद्र का शिलान्यास

निजी संवाददाता — बरमाणा
सदर विधायक सुभाष ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र में जारी महासंपर्क अभियान के अंतर्गत दौरान ग्राम पंचायत द्रोबड़, धार टटोह और सोलग जुरासी पहुंचे। जहां उन्होंने स्वास्थ्य मेले में शिरकत करने के साथ ग्राम पंचायत धार टटोह में पांच लाख की लागत से निर्मित होने वाली संपर्क सड़क बल्ह करवेटा, पांच लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामान्य सेवा केंद्र, तीन लाख की लागत से निर्मित किए जाने वाले कृषि भंडार केंद्र के कमरे का शिलान्यास का किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत धार टटोह में चार लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक खेल मैदान को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धार टटोह में स्वयं सहायता समूह को कृषि सामग्री का वितरण भी किया गया। विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि वह सदर विधानसभा क्षेत्र के हर कोने से व्यक्तिगत रूप से परिचित हैं और यहां की हर समस्या को भलीभांति जानते हैं और उसके समाधान के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। धार टटोह पंचायत विस्तृत रूप से फैली हुई थी। अत: सर्वप्रथम उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर इसे तीन पंचायतों को बांटकर दो नई पंचायतों का गठन करवाया, ताकि कोई भी क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे न रहे। कोलडैम उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण साथ लगती पंजगाईं, धौन कोठी, बैरी, दयोली, धार टटोह, सोलग जुरासी, बरमाणा, हरनोड़ा और जमथल के लोगों की भविष्य की पेयजल आवशयक्ताओं को ध्यान में रखकर करवाया जा रहा है, जिस पर 11 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है।

धार टटोह और जेरख के लिए तीन करोड़ की लागत से सिंचाई योजना तैयार की जा रही है। हरिजन बस्ती धार टटोह और सोलग जुरासी के लिए भी 89 लाख की लागत से पेयजल योजना शीघ्र ही तैयार करवा दी जाएगी और 50 लाख की लागत से धार टटोह में एक बोरवेल भी लगवाया जाएगा। बेरी नवगांव सड़क की टायरिंग का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। नाबार्ड के अंतर्गत 12.79 करोड़ की लागत वाली सोलग, कोहल, जुरासी सड़क की डीपीआर तैयार कर आगामी कार्रवाई हेतु विभाग को भेज दी गई है। हरिजन बस्ती झमाड़ के लिए भी 15 लाख का एस्टिमेट तैयार कर भिजवा दिया गया है। इस अवसर पर उनके साथ खंड विकास समिति सदर अध्यक्ष सीता देवी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक बलदेव ठाकुर, सोशल मीडिया संयोजक हर्ष मेहता, सदर मंडल भाजयुमों अध्यक्ष विनोद ठाकुर, आईटी संयोजक प्रीत ठाकुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं उप प्रधान अमर नाथ, ग्राम केंद्र प्रमुख एवं उप प्रधान रूप लाल, प्रधान धौण कोठी रविंद्र, प्रधान धार टटोह सुंदर लाल व उपप्रधान पिस्तु राम आदि उपस्थित रहे।