हिमाचल प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ संग हिमाचल के हुनर को मंच देने में बढ़ाए हाथ

By: Apr 16th, 2022 12:06 am

नरेन कुमार — धर्मशाला

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल के मेगा इवेंट गोदरेज नंबर वन मिस हिमाचल 2021-22 पावर्ड बाय अरनी यूनिवर्सिटी में पहाड़ी राज्य की बेटियों व हुनर को मंच प्रदान करने के लिए विभिन्न स्पॉन्सर्ज ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ‘दिव्य हिमाचल का हाथ पकड़कर स्पॉसंर्ज भी इस ऐतिहासिक कारवां को आगे बढ़ाने का साक्षी बन रहा है। इसी कड़ी में राज्य के सबसे बड़े मंच में मिस हिमाचल के सभी स्पोसर्जं सहित अतिथियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। टांडा ऑडिटोरियम में हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दिव्य हिमाचल के सीएमडी भानु धमीजा व प्रधान संपादक अनिल सोनी ने लीड स्पॉसंर्ज गोदरेज नंबर वन से विशेष अतिथि नवीन राठौर को हिमाचली शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अरनी यूनिवर्सिटी के चांसलर विवेक सिंह व रोजा हर्बल केयर के एमडी दीपेंद्र सिंह नारंग को विशेष से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा राइजिंग हिमाचल, शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन के एमडी विशाल आनंद, माइक्रोटेक, हिम टेक्नोफ्रॉग लिमिटेड, एनजी लाइफ साइंस इंडिया, मार्क, इंडो फ्रम थैंक्यू किसान, एचपीडीटी, जॉय ब्यूटीफूल वॉय नेचर, एलकेन फार्मूलेशन, दि होटल ट्रांस शिल्ला धर्मशाला, रेडियो पार्टनर 92.7 बिग एफएम, पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, एआई एमआईएल फार्मासुटेकल, मानिक खरवाल एमडी बुड्डामल सनस ज्वेलरर्ज पालमपुर, सुदर्शन सिंह एमडी रियल इस्टेट जस्टर हिल शिमला/सोलन, टीएमटी प्लस, हर्मेल धीमान एमडी इनफोर्टेक परवाणू, बुटिका, बेज टूयर एंड ट्रैवल, डायरेक्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी गगल सहित दो दर्जन के करीब स्पॉसन्र्ज के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। (एचडीएम)

हिमाचली प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएगा गोदरेज नंबर वन

नगर संवाददाता — धर्मशाला

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट गोदरेज नंबर वन मिस हिमाचल 2021-22 पावर्ड बाय अरनी यूनिवर्सिटी में पहाड़ी राज्य की बेटियों व हुनर को मंच प्रदान करने के लिए विभिन्न स्पॉन्सर्ज ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें गोदरेज नंबर वन ने लीड स्पांन्सर के रूप में मिस हिमाचल में अपना योगदान दिया। सरदार सोभा सिंह ऑडिटोरियम में गोदरेज नंबर वन के प्रतिनिधि विशेष अतिथि नवीन राठौड़ को हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दिव्य हिमाचल के सीएमडी भानु धमीजा व प्रधान संपादक अनिल सोनी ने हिमाचली शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान ‘मिस हिमाचल  रिजुल सिंह व टॉप-तीन के साथ-साथ अन्य युवतियों को भी गोदरेज नंबर वन निखार प्राकृतिक सुंदरता की ओर से विशेष उपहार प्रदान किए।

गोदरेज नंबर वन से नवीन राठौड़ ने कहा कि पहाड़ी राज्य की प्रतिभाओं को आगामी समय में भी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल का सहयोग करेंगे। श्री राठौड़ ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि मिस हिमाचल के साथ-साथ अन्य ओर भी इवेंट को लेकर गोदरेज नंबर वन आगे आएगा। ‘दिव्य हिमाचल का हाथ पकड़कर स्पॉन्सर्ज भी इस ऐतिहासिक कारवां को आगे बढ़ाने का साक्षी बन रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App