IPL 2022 : Csk Vs Rcb : चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत, 23 रनों से जीता मुकाबला
एजेंसियां— मुंबई
आईपीएल 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के सामने जीत के लिए 217 रनों का टारगेट रखा। फिर जवाब में खेलने उतरे बंगलूर को 20 ओवर में 193/9 पर रोक मुकाबला 23 रनों से जीत लिया। बंगलूर के लिए अहमद ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। इस सीजन में चेन्नई की यह पहली जीत है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 216 रनों का स्कोर बनाया। शिवम दुबे 95 टॉप स्कोरर रहे, जबकि रॉबिन उथप्पा ने 88 रन की पारी खेली। रॉबिन उथप्पा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 27वां अद्र्धशतक पूरा किया।
17वें ओवर में सिराज की आखिरी गेंद पर उथप्पा कैच आउट हो गए थे, लेकिन नो बॉल होने के चलते उनको जीवनदान मिला। उस समय वह 81 पर बैटिंग कर रहे थे। रॉबिन उथप्पा 50 गेंदों में 88 रन बनाकर आउट हुए। 36 पर पहले दो विकेट गंवाने के बाद रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने सीएसके की पारी को संभाला। दोनों खिलाडिय़ों ने चौथे विकेट के लिए 165 रन जोड़े। इस घातक पार्टनरशिप को हसरंगा ने उथप्पा को आउट कर तोड़ा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App