शिव पूजा से कालेश्वर बैसाखी का आगाज

By: Apr 14th, 2022 12:55 am

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने किया तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बैसाखी मेले का शुभारंभ

टीम- गरली, रक्कड़
शोभायात्रा और कालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले का बुधवार को शुभारंभ हुआ। उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने पंज तीर्थी से कालेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा में भाग लिया और ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उद्योग मंत्री ने प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में बैसाखी का महापर्व धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कालेश्वर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बैसाखी मेले का अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व है।

राज्य स्तरीय बैसाखी मेले के उपलक्ष्य पर लोगों का मनोरंजन करने विशेष रूप से पहुंचे पहाड़ी गायक संजीव दीक्षित ने कई पहाड़ी व हिंदी गीतों के माध्यम से समा बांधा। इस अवसर पर पहाड़ी गायक ईशान भारद्वाज, मनीषा चोपड़ा एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला परिषद् उपाध्यक्ष स्नेह लता परमार, एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, नायब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय सिंह ठाकुर, निर्देशक एचआरटीसी सुशील शर्मा, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग संदीप चैधरी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App