सूखे से निपटने को बुलाई बैठक

By: Apr 26th, 2022 12:12 am

डीसी किन्नौर ने जिला स्तर पर अगल-अलग विभागों के अधिकारियों संग रिकांगपिओ में की चर्चा

मोहिंद्र नेगी — रिकांगपिओ
निकट भविष्य में सूखे की स्थिति पड़ती है, तो उससे निटने के लिए डीसी किन्नौर ने जिला स्तर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ रिकांगपिओ में समीक्षा बैठक आयोजित की। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि यदि निकट भविष्य में जिले में सूखे की स्थिति बनती है, तो इस स्थिति से निपटने के लिए कारगार योजनाएं तैयार करें ताकि जिले में सूखे के प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने जल शक्ति विभाग को सूखे की संभावनाओं को देखते हुए योजना तैयार करने साथ ही जो हैंड पंप बंद पड़े हैं, उन्हें पुन: सुचारू बनाने के लिए पग उठाने तथा जिले के विभिन्न स्थानों पर नए हैंड पंप लगाने की संभावनाएं तलाश करने के भी निर्देश दिए। विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि यदि जिले में सूखे की स्थिति बनती है, तो पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विभिन्न पेयजल योजनाओं को दूसरी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा ताकि सभी को पेयजल उपलब्ध हो सके।

उन्होंने विभाग के सभी पेयजल टैंकों की सफाई सुनिश्चित बनाने तथा क्लोरिनेशन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि जल जनित रोगों से बचा जा सके। उन्होंने जिलावासियों से अपने निजी पेयजल टैंकों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया। बैठक में जल शक्ति विभाग को ऐसे स्थानों जहां पर अग्निशमन के वाहन नहीं पहुंच पाते हैं, पर पानी के भंडारन टैंक के निर्माण की संभावनाएं तलाशने तथा रिकांगपिओ, सांगला व भावानगर में फाईर हाईडैंट स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने वन विभाग को सूखे के कारण जंगलों में लगने वाली आग पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए तथा इस कार्य के लिए फाइर वाचर की तैनाती करने को भी कहा। कृषि तथा बागबानी विभाग को सूखे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए तथा बागबानों व किसानों को सिंचाई सुविधा सुनिश्चित बनाने के लिए कारगर पग उठाने के निर्देश दिए तथा किसानों-बागबानों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सिंचाई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को जल जनित रोगों में उपयोग होने वाली दवाओं का भंडारण सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए तथा जिंक व ओआरएस आशा कार्यकर्ताओं तक उपलब्ध करवाने को भी कहा।-


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App