किन्नौर में चिलगोजा के 500 पौधे रोपे

By: Apr 11th, 2022 12:10 am

नेसंग में अखिल भारतीय कर्मचारी कल्याण परिषद ने ग्रामीणों संग किया पौधारोपण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के ग्राम नेसंग में अखिल कर्मचारी कल्याण परिषद संग के तत्वावधान में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, युवक मंडल, महिला मंडल एवं विकास कमेटी के सहयोग से लगभग 500 चिलगोजा के पौधे लगाए गए।

विशेषकर गांव के स्लाइडिंग जगह को स्थिर करने के लिए उस जगह में भी पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी मनमोहन सिंह भी उपस्थित रहे। ठाकुर सिंह नेगी अध्यक्ष अखिल कर्मचारी कल्याण परिषद नेसंग जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश ने बताया कि भविष्य में भी हमारा प्रयास रहेगा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे और एक तरफ गांव में खुशहाली और हरियाली लाने में सहयोग रहेगा। इस दौरान लोगों को पेड़-पौधों के महत्व से अवगत कराया गया। अंत में आप सभी का विशेष आभार प्रकट करता हूं कि आपने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल नेसंग कर्मचारी संघ का पूरा सहयोग दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App