गुजरात के विजयी रथ के सामने आरसीबी, आज दोपहर बाद 3:30 बजे से हार्दिक-डुप्लेसिस में टक्कर
आईपीएल मुकाबले में आज दोपहर बाद 3:30 बजे से हार्दिक-डुप्लेसिस में टक्कर
एजेंसियां— मुंबई
आत्मविश्वास से ओत-प्रोत गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को उतरेगी, तो सभी की नजरें एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले पर लगी होंगी, जो अर्से से खामोश है। कोहली इस सत्र में नौ मैचों में 128 रन ही बना सके और उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन रहा। पिछले मैच में उन्हें पारी की शुरूआत करने भेजा गया, लेकिन वह नौ रन ही बना सके। इससे पहले दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाये थे। कोहली का फॉर्म आरसीबी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं आ पाने की बड़ी वजह है। आरसीबी इस समय नौ में से पांच मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। दूसरी ओर टाइटंस ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। आठ में से सात मैच जीतने वाली टाइटंस ने लगातार पांच मैच जीते हैं और उसका पलड़ा भारी लग रहा है । यह मैच भी जीतने पर प्लेआफ में उसका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा।
पंड्या अभी तक सात मैचों में 305 रन बना चुके हैं और काफी ‘कूल कप्तान साबित हो रहे हैं, जिससे खिलाड़ी तनाव के बिना बढिय़ा खेल रहे हैं। उनके अलावा शुभमन गिल, डेविड मिलर और ऋद्धिमान साहा ने भी रन बनाए हैं। आरसीबी की बल्लेबाजी में भी गहराई की कमी नहीं है, लेकिन एक टीम के रूप में वह चल नहीं पाये हैं । कोहली खराब फॉर्म में है, जबकि आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी अभी तक छह मैचों में 124 रन ही बना सके हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ही रन बना पाए हैं, लेकिन उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने अभी तक 13 विकेट लिए हैं। उनके पास तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्युसन और स्पिनर राशिद भी हैं। आरसीबी के पास डैथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल हैं, जो 12 विकेट ले चुके हैं । श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने 13 विकेट लिये हैं । मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज उनके पास है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App