रिकांगपिओ में डॉकयार्ड में शहीद कर्मी किए याद

By: Apr 15th, 2022 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— रिकांगपिओ
वर्ष 1944 में बॉम्बे पोर्ट डॉकयार्ड में एक जहाज में आग लगने से 231 लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसमें अग्निशमन विभाग के भी 66 कर्मचारी आग बुझाते हुए शहीद हो गए थे, जिनकी याद में हर वर्ष अग्निशमन सप्ताह मनाया जाता है। इसी के चलते अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ में अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ किया गया, जिसमें डॉकयार्ड में शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई।

उप अग्निशमन अधिकारी मनसाराम ने बताया कि अग्निशमन सप्ताह के दौरान जिला किन्नौर के विभिन्न स्थानों पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर उप अग्निशमन अधिकारी मनसाराम, अग्रम प्रशामक सुंदर लाल, मदन लाल, भगवान सिंह, प्रशासक आनंद कुमार, गणेश कुमार, सरन देव, गोपाल सिंह, कृष्ण चंद, पवन कुमार, देव राज, गोकरण दास, डोला राम, पृथ्वी चंद, सुरेश कुमार व जय कुमार सहित अग्निशमन केंद्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App