स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट ने सफल कैपिटल के कारोबार का किया अधिग्रहण

By: Apr 11th, 2022 12:04 am

दिल्ली – अग्रणी स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड ने देश की 100 साल पुरानी इकाई सफल कैपिटल के व्यवसाय का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि इस अधिग्रहण से स्वस्तिका के ग्राहकों की संख्या में लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी। वहीं, दूसरी ओर सफल कैपिटल के ग्राहकों को स्वस्तिका की स्टॉक रिसर्च टीम, टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, कंप्लायंस और कस्टमर सपोर्ट सर्विस का फायदा मिलेगा।

स्वस्तिका के प्रबंध निदेशक सुनील न्याती ने कहा कि, “स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट ने सभी आवश्यक सहमति और मंजूरी प्राप्त करने के बाद एक अघोषित राशि के लिए सफल कैपिटल लिमिटेड के क्लाइंट और डीपी कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे स्टॉक ब्रोकरेज सेगमेंट में उसकी भूमिका और मजबूत होगी। वर्तमान में स्वस्तिका की 102 शाखाएं, 2261 सब-ब्रोकर, 1031 टीम के सदस्य और 250000 से अधिक ग्राहक हैं।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App