नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और थानंग में पशु औषधालय का स्वागत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ
हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किन्नौर जिला के कल्पा उपमंडल के तहत आने वाले शोब्रानंग व पूह उपमंडल के नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा निचार उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सुंगरा के थानंग गांव में पशु औषधालय खोलने को मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में जिले के कल्पा उपमंडल के तहत शोब्रानंग में व पूह उपमंडल के तहत नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणी के तीन पदों को सृजित करने की अनुमति प्रदान की गई है,जिससे इन क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने से जहां स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही लोगों की मांग पूरी हुई है। वहीं यहां आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार जिले के दूरदराज शोब्रानंग में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने से लोगों को घर.द्वार के निकट ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। सूरत नेगी ने जिले के सुंगरा के थानंग में पशु औषधालय खोलने के साथ-साथ दो पद सृजित करने के निर्णय का स्वागत किया है तथा कहा है कि इससे क्षेत्र के पशु पालक व किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गत वर्ष नवम्बर माह में किन्नौर दोरे के दौरान इसे खोलने की घोषणा की गई थी।