जाम में फंस गई एंबुलेंस

By: May 25th, 2022 12:20 am

परवाणू-कसौली रोड की मरम्मत का काम बना राह का रोड़ा

अमित ठाकुर, परवाणू
परवाणू स्थित कसौली रोड में चल रहे रोड निर्माण के कारण व सड़क किनारे पार्क किए गए वाहनों की वजह से हर रोज जाम लगना स्वाभाविक हो गया है। ऐसा ही वाकया एक बार फिर देखने को मिला जहां कसौली रोड पर लगे लंबे जाम के कारण एंबुलेंस को निकलने की जगह नहीं मिल पाई। एंबुलेंस में एक महिला मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। बीते दिनों भी कसौली रोड पर लगने वाले जाम को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की गई थी व यह मामला कई बार अखबारों की सुर्खिया भी बना, परंतु आज तक प्रशासन और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। कसौली रोड निर्माण कार्य के चलते लगने वाले जाम के कारण लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

जाम के कार्य से लोग समय पर अपने कार्यालय व कार्यस्थल पर समय से नहीं पहुंच पाते। लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा जिस ठेकेदार को यह कार्य दिया गया है, वह बहुत ही सुस्ती से काम कर रहा है जो सड़क पंद्रह दिन में बन जानी चाहिए थी व आज महीने से भी अधिक का समय होने के बावजूद अब तक नहीं बनी। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एचआर ठाकुर ने कहा कि कसौली रोड में देरी का कारण टाइलों की आपूर्ति न होना है, परंतु अब सब ठीक है और कुछ ही दिन में काम खत्म कर दिया जाएगा। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App